इस्लामाबाद । पाकिस्तान की इमरान सरकार को तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस बीच विपक्षी दलों ने पीएम इमरान पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, इमरान सरकार अपनी उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने के लिए पोस्टर, बैनर और ब्रॉशर का सहारा ले रहे हैं। लेकिन उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से एक ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से इमरान की जमकर थू-थू हो रही है।
इमरान की पार्टी ने पोस्टर, बैनर और ब्रॉशर में भारतीयों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है।इसकारण उन्हें विपक्षी पार्टियों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि इमरान की पार्टी ने भारतीयों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इन तस्वीरों को भारत की वेबसाइट से चोरी किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम औरंगजेब ने कहा कि इमरान की पार्टी ने पोस्टर, बैनर और ब्रॉशर जारी किया है और उनमें जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया है,वहां भारतीयों की है। वहीं पीटीआई ने जिस वेबसाइट से तस्वीरें चोरी की हैं, मरियम औरंगजेब ने उसका नाम ही जारी कर दिया।
तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ऐसी करतूत, इमरान खान की हो रही थू-थू
आपके विचार
पाठको की राय