कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने शनिवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को ईडी के समन पर बीजेपी पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि वह इनसे डरने वाली नहीं हैं. ममता ने कहा कि अगर तुम हमें ईडी का डर दिखाओगे तो हम भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को सबूत भेजेंगे.ममता ने कालीघाट में टीएमसी छात्र परिषद स्थापना दिवस को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने मंच से कहा कि असली छात्र वही है जो असहाय और कमजोर लोगों को साथ लेकर आग बढ़ता है. इस दौरान भी ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वह टीएमसी के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करती है.ममता बनर्जी ने कहा, लोगों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है. जब दिल्ली की बीजेपी सरकार राजनीति में हमारा मुकाबला नहीं कर सकती, तो वे एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग हमें छोड़कर गए थे लेकिन अब वे लौट आए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका घर यहां (टीएमसी) है.
खेला होबे क्यों कहते हैं?
ममता बनर्जी ने कहा हम जय हिंद, वंदे मातरम् और खेला होबे क्यों कहते हैं? हमारा मानना है कि छात्र वही है जो असहाय लोगों के साथ लेकर आगे बढ़े. वो हमरा भविष्य हैं, मैं चाहती हूं कि छात्र राजनीति के नए समीकरण बनें.ममता ने कहा, आप हमारे खिलाफ ईडी का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, हम जानते हैं कि आपसे कैसे लड़ना है, हम गुजरात के इतिहास को भी जानते हैं. आपके एक केस के खिलाफ हम झोला भरकर मामले उठाएंगे. कोयले में भ्रष्टाचार के लिए तृणमूल पर उंगली उठाने का कोई फायदा नहीं है. यह केंद्र के अधीन है. इसके मंत्रियों के बारे में क्या है? उन भाजपा नेताओं के बारे में क्या है जिन्होंने बंगाल, आसनसोल क्षेत्र के कोयला बेल्ट को लूट लिया.
ईडी ने किया ममता और अभिषेक बनर्जी को तलब
गौरतलब है कि शनिवार को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने डायमंड हार्बर से टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को तलब किया है.