दुष्कर्म के आरोप में घिरे भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकर सुनील कुमार तिवारी की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 31 अगस्त को होगी। अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत शनिवार को नहीं बैठी, जिसके कारण सुनवाई टल गयी। अगली तारीख 31 अगस्त निर्धारित की गयी है।
शुक्रवार को न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत ने अर्जी पर आंशिक सुनवाई के बाद आगे की सुनवाई के लिए अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत में हस्तांतरित कर दिया थी।
मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद आरोपी ने 25 अगस्त को अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है। सुनील तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज है।
कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
वहीं पुलिस भी सुनील तिवारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उनकी तालाश में उनके घर भी पहुंची है लेकिन वे अपने घर से फरार मिले हैं। पुलिस गिरफ्तारी से संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है ताकि हाई प्रोफाइल मामले में किसी प्रकार की गिरफ्तारी न हो।