सैंडलवुड ड्रग स्कैंडल में कथित संलिप्तता के आरोप में जमानत पर बाहर आईं रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी एक बार फिर मुश्किल में आ गई हैं। एफएसएल टेस्ट्स में ये पुष्टि हो चुकी है कि एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी ने ड्रग्स लिया था। सूत्रों का दावा है कि यूरिन और ब्लड टेस्ट का रिजल्ट निर्णायक नहीं था। इसलिए CCB ने दोनों का हेयर सैंपल लिया। उन्हें अक्टूबर 2020 में हैदराबाद में FSL भेजा।
एक साल तक बालों में मौजूद रहता है ड्रग्स
अधिकारियों ने बताया कि सैंडलवुड ड्रग केस में पहली बार हेयर फॉलिकल्स का इस्तेमाल जांच में किया गया है क्योंकि बालों में दवा कि मौजूदगी एक साल तक पाई जा सकती है। ताजा घटनाक्रम से अब इन दोनों की जमानत खतरे में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी दोनों को नशीली दवाओं के सेवन का दोषी पाया जाता है, तो उन्हें एक साल तक के कठोर कारावास या 20 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
9 महीने पहले भेजे गए थे सैंपल
नौ महीने पहले नाखूनों और यूरिन के सैंपल सेन्ट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरटरी भेजे गए थे। बेंगलुरु पुलिस ने सितंबर 2020 में संजना गलरानी और रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार किया था। संजना को दिसंबर 2020 में जमानत दी गई थी। रागिनी द्विवेदी को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद जनवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी।
विवेक ओबेरॉय के साले भी वांटेड
बेंगलुरु पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये लोग उस नेटवर्क का हिस्सा हैं जो होटल, पब, रिसॉर्ट और फार्महाउस में पार्टियों का आयोजन करते हैं। इन पार्टियों में मेहमानों को देश के विभिन्न हिस्सों से मंगाई गई ड्रग्स की आपूर्ति की जाती थी। बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से दो एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस केस में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा भी वांटेड हैं।