कोटा। राजस्थान के भाजपा नेता का एक और विवादित टेप सामने आया है। कोटा के सीएमएचओ को भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल द्वारा धमकाने दिए जाने के बाद अब विधायक भवानी सिंह राजावत के सामने आया वीडियो हैरान करने वाला है। वह मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।

कोटा के लाडपुरा से विधायक राजावत हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों के दौरान वोटर्स को धमकी दी थी। हालांकि, इसका वीडिया अब सामने आया है। उन्होंने चुनावी सभा में कहा था कि आजकल सब पता चल जाता है, किसे वोट दिया है। अगर कमल को वोट नहीं दिया तो सबको घरों से बाहर फेंक दूंगा। सबका सामान उनके घरों से बाहर फिंकवा दूंगा और कोई माई का लाल बचाने भी नहीं आ सकेगा।

राजावत का एक और विडियो सामने आया है जिसमें वह एक ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर को धमका रहे हैं। वोटर्स को धमकाने के मामले पर अपनी गलती मानने के बजाए राजावत ने कहा कि चुनाव में साम-दाम, दंड-भेद सब चलता है। मैंने कहा था कि हम तुम्हारी मदद कर रहे हैं और अगर तुम हमारी मदद नहीं करोगे, तो तुम्हें रहने का हक नहीं है। ये मैंने अकेले नहीं किया है, देश के सारे राजनेता ऐसा करते हैं।