नयी दिल्ली : एक आईईडी धमाके ने मणिपुर की राजधानी इंफाल को आज हिला दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी और चार घायल हो गये. सूत्रों के हवाले से घायलों में एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारों की मानें तो इंफाल में सुबह-सुबह हुए इस बम धमाके से अफरा-तफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि धमाका आइइडी के जरिए किया गया था. धमाके में उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. इंफाल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुए इस हादसे के बारे में पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
अभीतक किसी भी उग्रवादी संगठन ने इस हादसे की जिम्मेवारी नहीं ली है. पुलिस के हाथ भी कोई खास सुबूत नहीं लगा है और नाही किसी की गिरफ्तारी हुई है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी यहां एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और पांच घायल हो गए थे. मरने वाला एक मजदूर था. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
मणिपुर की राजधानी इंफाल में आईईडी ब्लास्ट, तीन की मौत
आपके विचार
पाठको की राय