बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) के घर किलकारियां गूंजी हैं. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की पत्नी आकृति आहूजा ने बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी अपारशक्ति खुराना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) आकृति आहूजा अपनी बेटी का नाम आरजोई ए खुराना रखा है. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) के इस पोस्ट पर सेलेब्स फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. बीते दिनों अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने अपनी पत्नी के गोद भराई का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था, जिसमें पूरा परिवार एक साथ आकृति को खुशी के मौके पर आशीर्वाद देने के लिए आया था माता पिता बनने वाले जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दी थीं.
बता दें कि प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए अपारशक्ति ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें आकृति बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं. इस प्यारी सी तस्वीर के साथ अपारशक्ति खुराना ने कैप्शन में लिखा, 'लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं.'
आयुष्मान खुराना के भाई अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने सितंबर 2014 में आकृति से शादी की थी, जिनसे उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में एक डांस क्लास में हुई थी. आखिरी बार अपारशक्ति खुराना वरुण धवन श्रद्धा कपूर के साथ डांस ड्रामा 'स्ट्रीट डांसर-3' में नजर आए थे. रेडियो वीडियो जॉकी के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले अपारशक्ति खुराना ने आमिर खान की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. अपारशक्ति पहली बार साल 2016 में आई फिल्म दंगल में नजर आए थे. अपारशक्ति जल्द ही फिल्म हेलमेट में नजर आने वाले हैं इसके लिए वह काफी उत्साहित हैं. फिल्म में अपारशक्ति खुराना के साथ प्रनुतन बहल लीड रोल में हैं. दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. देखना होगा दर्शकों से फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
अपारशक्ति खुराना के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म
आपके विचार
पाठको की राय