नई दिल्लीः टीवी एक्टर्स किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और सुयश राय (Suyyash Rai) के घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर कर किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant became mother) के मां बनने की खबर दी है. फोटो में वे पति और बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस के साथ-साथ सेलेब्स उन्हें मां बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कपल की शादी को करीब छह साल हो गए हैं.
कपल ने मम्मी-पापा बनने की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वे इंस्टा पर लिखती हैं, '27 अगस्त 2021 को बेबी राय का स्वागत किया. यह बेटा है.' करीब 22 मिनट पहले शेयर हुए इस पोस्ट पर 50 हजार के करीब लाइक्स आ गए हैं. किश्वर अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर करती रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुयश ने जून महीने में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ गोद भराई की रस्म का आयोजन किया था. जहां कई सेलेब्स अपने नन्हे-मुन्नों के खुशनुमा पलों को दुनिया के साथ शेयर करना पसंद करते हैं, वहीं किश्वर और सुयश ने अपने बच्चे को लगभग 40 दिनों तक सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है.
सुयश ने स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में कहा था, 'जो लोग सोशल मीडिया पर अपने बच्चों को शो कर रहे हैं, यह उनका फैसला है. पैरेंट्स को फैसला करने का पूरा अधिकार है. मुझे लगता है कि किश्वर एक ऐसी शख्स हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर रहना पसंद है. उनकी अपनी दुनिया है. अगर वे एक मां होने के नाते, अपने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर डालना चाहती हैं, तो मैं उन्हें नहीं रोकूंगा, क्योंकि यह उनकी इच्छा है. लेकिन हमने फैसला किया है कि हम पुरानी परंपरा के अनुसार 40 और 50 दिन तक अपने बच्चे की फोटो नहीं दिखाएंगे. 40 दिनों के बाद अगर मन करेगा तो हम ऐसा करेंगे. यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है.'