भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र के नरेला जोड़ चौराहे का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर द्वारा किया गया
Posted by on date 27/08/2021 9:25 PM
भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र के नरेला जोड़ चौराहे का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर द्वारा किया गया साथ ही क्षेत्र के कर्मठ कार्यकर्ता बलवंत सिंह रघुवंशी का आंखों का ऑपरेशन हुआ है इस दौरान उन्हें देखने भी पहुंची इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री नूरी खान को भी बीजेपी ज्वाइन कर लेनी चाहिए क्योंकि यह एक ऐसी पार्टी है जो नारी का सम्मान करती हैआज दोपहर में गोविंदपुरा की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर जी समाजसेवी,हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह रंघुवंशी के आँख का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके घर "रघुकुल" 48 सन्तोषी विहार नरेला जोड़ पर पहुँची और रंघुवंशी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि रंघुवंशी जहाँ कर्मचारीयो की भलाई के लिए कार्य करते हैं तो उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती रंघुवंशी "न्यू विज़डम स्कूल" राजीव नगर अयोध्या के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं जिनके पुत्र अभिषेक रंघुवंशी "प्रिंस" जिन्होंने वर्ष 2014 में चोरों से मुकाबला किया था एवं तत्कालीन राज्यपाल अब स्वर्गीय रामनरेश यादव जी ने बहादुरी के लिये सम्मान किया था आज अभिषेक "प्रिंस" को भी विधायक श्रीमती गौर ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया एवं उसकी बहादुरी की प्रंशसा की।