नई दिल्ली:  कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को भारत में जबरन धर्मातरण कराने वालों की तुलना मुंबई हमले के मुख्य षडयंत्रकारी हाफिज सईद से की। तिवारी ने राज्यसभा में कहा, जो हाफिज सईद कर रहा है, उसी तरह का काम यहां जबरन धर्मांतरण करा कर कुछ लोग कर रहे हैं। वे हाफिज सईद के जुड़वां भाई हैं।

इस बयान पर न सिर्फ सरकार बल्कि सभापति ने भी आपत्ति जताई। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, यहां किसी भी व्यक्ति की तुलना हाफिज सईद से किया जाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। उप सभापति पी.जे.कुरियन ने प्रसाद की बात सहमति जताते हुए कहा कि ऐसी तुलना नहीं की जा सकती।