कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के मुस्लिमों को उनके अधिकार देने के लिए वचनबद्ध है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि बंगाल सरकार भारतीय संविधान के अनुच्छेदों के तहत अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों को दिलाने के अपने प्रयासों पर अटल है।

ममता ने कहा कि अल्पसंख्यकों को न केवल शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक, आर्थिक और भाषा के क्षेत्र में भी समानता का अधिकार है। हम इन अधिकारों को देने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध हैं।

अपनी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक संदेश में उन्होंने कहा कि इस अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हमें उनके विकास के अधिकार की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए।