श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर आज सुबह कुपवाड़ा के बाजपोरा में अभियान छेड़ा। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. अब तक किसी पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों तथा अलगाववादी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो जारी है. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा जिले के सालकूट गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सुरक्षाबल जब छिपे हुए आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. मुठभेड़ अब भी जारी है."अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से एनकाउंटर, एक आतंकी मारा गया
आपके विचार
पाठको की राय