नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने अपने अंदाज में बीजेपी-कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज आप नेता योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी पर हमला बोला.  

आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने रिलायंस के रिटेनरशिप को लेकर सवाल खड़ा किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी पर आरोप लगाया कि बिना काम किए रिलायंस के रिटेनरशिप के तहत उन्हें हर महीने लाखों मिलते हैं. बतौर भूषण मनीष तिवारी ने तो रिटेनरशिप के लिए चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें 3 साल के रिटेनरशिप के लिए कहा गया.  

भूषण ने 4 जी ऑक्शन को लेकर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा,  इस ऑक्शन में आईएसबीएस नाम की एक कंपनी जो नेटवर्क के हिसाब से इस ऑक्शन में हिस्सा लेने के लायक नहीं थी, उसे शामिल किया गया और उसे अधिकार दिये गये.  

कुछ दिनों के बाद रिलायंस ने उस आईएसबीएस नाम की एक कंपनी पर अधिग्रहण कर लिया. पहले इस ऑक्शन में सिर्फ डाटा पर 4जी को अनुमति दी गयी थी लेकिन चोर दरवाजे से वायस टेलिफोन की सुविधा भी दे दी गयी. इस पर सुप्रीम कोर्ट में पीटिशन दायर की गयी है लेकिन संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने दे रहे, सभी फाइलों पर वे बैठे हैं.

प्रशांत भूषण ने मनीष तिवारी और रविशंकर प्रसाद दोनों पर आरोप लगाया और सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि हर महीने इनके पास बगैर काम किये भी पैसा पहुंचता है. उन्होंने सवाल उठाया कि उस पर कोई कानून बनाना चाहिए या नहीं. क्या सरकार ऐसे चलेगी. आम आदमी पार्टी के इन आरोपों पर अबतक बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.