वर्मस्ले (इंग्लैंड)। भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए एकमात्र चार दिवसीय महिला क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को छह विकेट पर 110 रन बनाने दिए। वर्षा से बाधित गुरुवार के खेल में भारत ने पहली पारी के आधार पर 22 रन की बढ़त बना ली थी। उसकी पारी 64.2 ओवर में 114 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड के पास अभी 88 रन की बढ़त है और उसके चार विकेट शेष हैं।
शुरुआती विकेट जल्दी गंवा देने के बाद मेजबान टीम एक समय तीन विकेट पर 73 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन बारिश के बाद खेल शुरू होने के बाद उसने दो और विकेट गंवा दिए। लो स्कोरिंग मैच में झूलन गोस्वामी ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। एकता बिष्ट (2/8) और शिखा पांडे (1/22) अन्य सफल गेंदबाज रहीं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 92 रन पर ढेर हो गयी थी।