मुंबई। कट्रीना कैफ और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के बचपन का रोल निभाने के लिए दुनियाभर में ऑडिशन किए जाएंगे। 'काई पो छे' और 'रॉकऑन' जैसी फिल्में बनाने वाले अभिषेक कपूर की 'फितूर' के लिए ऐसा किया जा रहा है।

बताया जाता है कि फिल्म 'फितूर' में कट्रीना और आदित्य के बचपन के रोल के कास्टिंग डायरेक्टर की खोज पूरी नहीं हो पा रही है। कास्टिंग डायरेक्टर को आदित्य और कट्रीना के बचपन के रोल के लिए 11 से 13 साल के लड़के और लड़की की जरूरत थी। फिल्ममेकर ने फैसला किया है कि इस तरह के बच्चों की तलाश के लिए अब पूरी दुनिया में ऑडिशन कराए जाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, कश्मीर के अलावा दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होगी।