गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर के साथ रिलेशन के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं जहां एक्ट्रेस का कूल लुक देखने मिला। इस दौरान हर किसी की नजर एक्ट्रेस की कैप पर थी जो पहले रणबीर कपूर के पास देखी जा चुकी है लेकिन अब आलिया ने ये कैप चुरा ली है।
मंगलवार को बॉलीवुड पैपराजी के कैमरों ने आलिया भट्ट को मुंबई एयरपोर्ट में कैप्चर किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने सफेद टी-शर्ट के साथ ब्लैक और ग्रे रंग का को-ओर्ड सेट पेयर किया था। ब्लैक बैगपैक के साथ ब्लैक मास्क और काली कैप पहनी थी। हर किसी का ध्यान उनकी कैप पर था जो उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की थी।
पैपराजी ने इस दौरान एक्ट्रेस से मस्ती करते हुए कहा, रणवीर सिंह का लुक लग रहा है। इस पर आलिया ने शॉक होते हुए सवाल किया- रणवीर सिंह? जिसके जवाब में सुधार करते हुए पैपराजी ने कहा, सिंह नहीं आरके, आरके (रणबीर कपूर)। चंद पोज देने के बाद एक्ट्रेस ने पैपराजी से कहा, गुडनाइट, सो जाओ आप लोग जाके।
आलिया ने इससे पहले भी रणबीर कपूर की कैप के साथ एक कई तस्वीरें शेयर की थीं। जुलाई में शेयर की गई एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, जब आप उसे याद करते हो तो उसका सामान चुरा लेते हो। और इस बात की भी तसल्ली करते हो कि उस सामान के साथ कई तस्वीरे