राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच शिल्पा शेट्टी अपने आपको मजबूत रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक किताब का पॉजिटिव कोट शेयर किया है।

शिल्पा ने लिखा, "हम अपनी जिंदगी में पॉज बटन को नहीं दबा सकते हैं। हर दिन काउंट होता है। फिर चाहे हम अपने मुश्किल समय में हों या फिर अच्छे समय में। कई बार हमें वक्त पर कुछ चीजें छोड़ देनी चाहिए जब हम स्ट्रेस महसूस करते हैं। हमारी जिंदगी चलती रहती है, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए। हमारे पास केवल एक समय ही तो है, बाकी कुछ भी नहीं है। इससे अच्छा है कि हम हर मोमेंट को जिएं, जिससे हमारे हाथ से समय ना निकल सके।"

शूटिंग पर लौट चुकी हैं शिल्पा

19 जुलाई को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने सुपरडांसर चैप्टर 4 की शूटिंग से हाथ खींच लिए थे। वह तकरीबन एक महीने तक शूटिंग पर नहीं पहुंची लेकिन 17 अगस्त को उन्होंने इ रियलटी शो की शूटिंग में हिस्सा लिया जिसमें वह जज की भूमिका में नजर आती हैं।

पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। पुलिस ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा, रेयान थोरपे समेत 11 लोगों को इस केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा की मुश्किलें इस मामले में पहले से ही काफी ज्यादा बढ़ गई है। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि राज के 4 कर्मचारी उसके खिलाफ गवाही देने को तैयार हो गए हैं।

पोर्न फिल्म से एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कमाते थे राज

पोर्न फिल्म रैकेट में राज की गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया है कि राज को एक दिन में कई बार 10 लाख से ज्यादा की कमाई हुई है। पोर्न फिल्म बनाने और ऑनलाइन ऐप के जरिए पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार कुंद्रा फिलहाल मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं। उनके बैंक खाते की कुछ डिटेल सार्वजनिक हुई हैं, जिसके एनालिसिस से यह पता चला है कि कुंद्रा की कंपनी को एक दिन में 50 हजार से 10 लाख रुपए तक की कमाई होती थी।