रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी और सोनिया गांधी का आदेश है, वे तब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बघेल ने ढाई साल के सीएम के फॉर्म्यूले को भी खारिज कर दिया।
बघेल कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर सोमवार शाम को नई दिल्ली गए थे। मंगलवार को राहुल गांधी के आवास पर बघेल ने उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे। रायपुर पहुंचने पर बघेल ने कहा कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर वे मुख्यमंत्री बने थे। जब तक राहुल गांधी और सोनिया गांधी का आदेश होगा, वे इस पद पर बने रहेंगे।  
ढाई साल के सीएम के फॉर्म्यूले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो ये राग अलाप रहे हैं, वे राजनीतिक अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बघेल के रायपुर पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक एयरपोर्ट पर जमा हो चुके थे। वे वहां बघेल के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच मतभेद की खबरें कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं।