मुंबई । शिवसेना के हिंगोली जिले के विधायक संतोष बांगड़ का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे  एक दिन अपनी पार्टी बीजेपी को ही काट लेंगे। अपने गृह जिले में मीडिया से बातचीत में बांगड़ ने कहा कि कोंकण और मुंबई के लोगों ने नारायण राणे का तिरस्‍कार कर दिया था। अब बेइमान जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्‍हें दूसरों पर हमला करने के लिए छोड़ दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी को राणे से बचकर रहना चाहिए क्‍योंकि एक दिन वह आपको ही काट लेंगे। वह (राणे) किसी के नहीं हैं तो आपके कैसे हो सकते हैं।
हिंगोली शिवसेना के जिला अध्‍यक्ष संतोष बांगड़ यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने नारायण राणे को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपनी सुरक्षा हटाएं और हमारा सामना करें। हमारे अंदर इतनी शक्ति है कि हम घर में आकर मार सकते हैं। अगर मैं आपकी हिम्‍मत को मिटा नहीं पाया तो मैं अपना नाम कभी दोबारा नहीं लूंगा।
बातचीत के दौरान संतोष बांगड़ ने अपने नेता उद्धव ठाकरे की जमकर तारीफ की। बांगड़ ने कहा कि अगर आप सूरज पर थूकते हैं तो भी थूक वहां तक पहुंच नहीं सकता है। सूरज को दोनों हाथों से ढंका भी नहीं जा सकता। पूरी दुनिया को पता है कि हमारे मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे सबसे अच्‍छे हैं।
ज्ञात रहे कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे इन दिनों पूरे महाराष्‍ट्र में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान उन्‍होंने उद्धव को थप्‍पड़ मारने जैसे शब्‍दों का प्रयोग किया था। इसके विरोध में शिवसेना ने पूरे राज्‍य में उनके खिलाफ 36 से ज्‍यादा एफआईआर दर्ज कराई थी।