मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन दूसरी बार एशिया के सबसे सेक्सी पुरूष चुने गए हैं. पिछले चार सालों में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है. हालांकि वह पिछले साल थोड़े पीछे रह गए थे. ऋतिक को यह खिताब ब्रिटेन की एक साप्ताहिक अखबार ‘इस्टर्न आई’ ने दिया है. इस्टर्न आई हर साल ‘50 सेक्सीएस्ट एशियन मेन इन द वर्ल्ड’ की सूची प्रकाशित करता है.

40 वर्षीय ऋतिक इस सूची की 11वीं संस्करण में फिर से एशिया के सबसे सेक्सी पुरूष चुने गए हैं. इसके साथ ही पिछले बार के विजेता अली जफर को पछाड़ते हुए अभिनेता कुशाल टंडन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह रेटिंग बुधवार को जारी की गई जिसमें टीवी अभिनेता विवियन डी’सेना पहली बार सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में कामयाब रहे हैं.

ऋतिक ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, धन्यवाद ‘इस्टर्न आई’. इस आकर्षक टैग को पाकर मैं बहुत खुश हूं. मेरा मानना है कि सेक्सी होने का अर्थ शारीरिक कम और मानसिक परिप्रेक्ष्य में ज्यादा है.