मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान का कहना है कि अगर कोई 3 साल पहले उनसे किसी फिल्म के लिए न्यूड होने के लिए कहता तो वह ऐसा कभी नहीं करते. आमिर का कहना है कि फिल्म 'पीके' की दमदार कहानी की चलते ही उन्होंने इस फिल्म में न्यूड होने का फैसला लिया था. आपको बता दें कि इस फिल्म के एक पोस्टर में बिना कपड़ों के नजर आने पर आमिर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे आमिर ने कहा कि अगर मुझसे दो या तीन साल पहले न्यूड होने के लिए कहा जाता तो मैं उस वक्त ऐसा करने से साफ इनकार कर देता क्योंकि जाहिर-सी बात है कि हममें से कोई भी कलाकार न्यूड होना पसंद नहीं करेगा. आमिर ने कहा इन सबसे अलग हटकर जब मैंने फिल्म 'पीके' की कहानी सुनी तो यह मुझे इतनी स्वाभाविक लगी कि मुझे लगा ही नहीं कि न्यूड होना पर्दे पर भद्दा या बेतुका लग सकता है.

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 19 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.