मुंबई : फिल्म 'पीके' अपने पहले पोस्टर की वजह से इतनी चर्चा में आई और उसके बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है. अब इसी पोस्टर की वजह से इस फिल्म की रिलीज पर रोक लग सकती है. हेमंत पाटील नामक शख्स ने मुंबई की अदालत में एक याचिका दायर की है जिसमें रेलवे ट्रैक पर रेडियो लेकर खड़े आमिर खान के पोस्टर को अश्लील और अभद्र बताया गया है. साथ ही इस फिल्म से अश्लील दृश्यों को हटाने और इस पोस्टर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.
बुधवार को अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई 17 दिसंबर तक के लिए टाल दी है. अदालत ने कहा कि वह 17 दिसंबर को तय करेगी कि मामला सुनवाई लायक है या नहीं. इस याचिका की सुनवाई के दौरान ही फिल्म की रिलीज पर कोई फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होनी है.
याचिकाकर्ता पाटील का कहना है कि टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ के चलते साफ-सुथरी छवि बनानेवाले आमिर ने फिल्म के पोस्टर में नंगा होकर शर्मनाक काम किया है. गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने इसी आधार पर फिल्म के पोस्टर पर प्रतिबंध लगाने की मांग संबंधी एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था. इस दौरान जस्टिस ने कहा था कि अगर आप को यह फिल्म पसंद नहीं हैं तो जरुरी नहीं आप इसे देखें. उस याचिका में फिल्म में अश्लीलता और फिल्म की कहानी के कुछ हिस्सों को विवादित बताते हुए इस पर रोक लगाने की अपील मांग की गई थी.
फिल्म ‘पीके’ की रिलीज पर लग सकती है रोक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय