एडिलेड : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेल जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 369 रन है. भारतीय टीम अभी भी आस्ट्रेलिया से 148 रन पीछे है. इससे पहले आज भारत के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया.

आज भारत की ओर से बल्लेबाजी करने आए शिखर धवन ने 24 गेंद पांच चौकों की मदद से 25 बनाकर हैरिस की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए. मुरली विजय भी 88 गेंदों पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद मिशेल जानसन की गेंद पर हैडिन को कैच थमा बैठे. मुरली विजय ने अपनी इस पारी में तीन चौके औऱ दो छक्के भी लगाए. मुरली के बाद चतेश्वर पुजार ने भी शानदार अर्ध शतक जमाया. पुजारा ने 135 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 73 रन बनाकर ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए.

वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी 76 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 63 रन बनाकर ल्योन की गेंद पर कैच थमा कर आउट हो गए.

इसके बाद विराट कोहली ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाते हुए 184 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 115 रन बनाए. शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली जानसन की गेंद पर हैरिस ने कैच पकड़कर आउट किया.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रोहित शर्मा के साथ रिद्धीमान साहा क्रिज पर डटे हुए हैं. रोहित 61 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से जहां 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं साहा दूसरी ओर 16 गेंदों की मदद से 1 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं.