नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के तीन हजार 325 पीडि़तों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का अतिरिक्त मुआवजा देने का फैसला किया है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित एक प्रस्ताव कैबिनेट के पास रखा, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लग गई है.

वहीं इस फैसले को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को दिया जाने वाला ताजा मुआवजा अब तक सरकार और अन्य एजेंसियों से समय-समय पर मिली राशि के अलावा होगा.

गौरतलब है कि वर्ष 1984 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों में तीन हजार 325 लोग मारे गए थे, जिनमें दो हजार 733 अकेले दिल्ली में मारे गए थे. मुआवजे से सरकारी खजाने पर 166 करोड़ रुपये का भार आएगा.