भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर काफी नीचे आ गई है। वर्तमान में कुल 93 मरीज प्रदेश के 15 जिलों में हैं। सबसे ज्यादा 20 सक्रिय मरीज भोपाल में हैं। इनमें 5 मरीजों को छोड़कर बाकी होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि, बुधवार को भोपाल में कोरोना के छह नए मरीज मिलने के बाद स्वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इसकी वजह यह कि पिछले एक महीने से भोपाल में पांच से कम मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे। विशेषज्ञ पहले से अगस्त के अंत तक मरीजों की संख्या बढ़ने की बात कह रहे हैं। ऐसे में एक मरीज भी बढ़ता है तो स्वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता लाजिमी है। 6800 सैंपल की जांच में छह मरीज मिले हैं। इसके पहले मंगलवार को दो मरीज मिले थे, जबकि सोमवार को एक भी मरीज नहीं मिला था।  भोपाल के सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि मरीजों की संख्या ज्यादा ना बढ़ने पाए, इसलिए हर दिन 6000 से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है। हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर लोकेंद्र दवे ने कहा कि हमीदिया में कोरोना के फिलहाल तीन मरीज भर्ती हैं। इनमें एक मरीज भोपाल का है, जबकि दो मरीज आसपास के जिलों के हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा बरकरार है। हाल ही में 6 महीने का एक बच्चा भी पॉजिटिव आया है। ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है नहीं तो कोरोना का संक्रमण फैलने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का टीका के दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या भी भोपाल में कम है। इसके अलावा कोरोना के नए वेरिएंट के मामले भी भोपाल में ज्यादा हैं, इसलिए चिंता करना जरूरी है।