बदायूं : इसी साल 28 मई को यूपी के बदायूं में हुई दो नाबालिग बहनों के रेप और मौत के केस में सीबीआई ने आज क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. खबरों के अनुसार दोनों बहनों ने आत्महत्या की थी. इस केस में सीबीआई को दोनों बहनों के साथ रेप और उनकी हत्या को लेकर कोई भी सबूत नहीं मिला है जिसकी वजह से आज क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल की गई है. इतना ही नहीं क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल होने के बाद इस मामले में 5 आरोपियों को भी क्लीनचिट मिल सकती है.
सीबीआई सूत्रों से पता चला है कि दोनों बहनों की आत्महत्या के पीछे का कारण बड़ी बहन का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. बड़ी बहन का एक स्थानीय लड़के के साथ प्रेम प्रसंग का खुलासा हो गया था जिसकी वजह से दोनों बहनों ने खुदकुशी कर ली थी.
वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार की दलील है कि अगर उनकी बच्चियों ने आत्महत्या की थी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि कैसे हुई.
बदायूं रेप केस में CBI ने दाखिल की Closer Report
आपके विचार
पाठको की राय