बेंगलुरु : कर्नाटक में एक बार फिर विधानसभा के अंदर बीजेपी के एक विधायक अपने मोबाइल पर वीडियो क्लिप देखते हुए पकड़े गए. अपने विधायक की इस हरकत के चलते बीजेपी को शर्मिंदा होना पड़ा है. गौर करने वाली बात यह है कि राज्य विधानसभा में बुधवार को जिस समय गन्ने के मूल्य को लेकर गंभीर बहस चल रही थी तो बीजेपी के एक विधायक अपने मोबाइल पर प्रियंका गांधी का फोटो जूम करके देख रहे थे.
औराद से विधायक प्रभु चव्हाण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी का फोटो को जूम कर देख रहे हैं. यह सारा वाकया टीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है.
विधायकों के इस आचरण को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगाने की बात कही थी. स्पीकर की इस सलाह पर सोमवार को एक बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा. बीजेपी ने भी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद चव्हाण ने कहा कि 'एक मेसेज को देखने के लिए मैंने अपना मोबाइल ऑन किया था. इसके बाद मैं अपने परिवार, मोदी जी और बाबा रामदेव का फोटो देख रहा था. इसी दौरान प्रियंका गांधी का भी एक फोटो मिला. इस फोटो के नीचे कुछ टेक्स्ट लिखा था जिसे मैं पढ़ नहीं पा रहा था. मैंने जूम इस टेक्स्ट को देखने के लिए किया था, फोटो को नहीं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या सदन में मोबाइल को इस्तेमाल करना सही है तो उन्होंने इसके लिए माफी मांगी.
गौरतलब है कि बीजेपी के कई विधायक पहले भी कर्नाटक विधानसभा में मोबाइल पर ब्लू फिल्म का वीडियो क्लिप देखते हुए पाए गए थे, जिस पर काफी हंगामा भी मचा था और उन विधायकों पर पार्टी ने कठोर कार्रवाई भी की थी लेकिन बीजेपी के विधायक उस घटना से भी कोई सबक सीखने को तैयार नहीं है.