जयपुर । राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिये हजारों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दर्ज कराये हैं। इनमें से 2455 पर्चों को जांच में सही नहीं पाये जाने पर राज्य चुनाव आयोग ने उनको खारिज कर दिया है। दरअसल, राजस्थान के 6 जिलों में हो रहे जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव के लिये कुल 8980 दावेदारों ने 10241 नामांकन-पत्र दाखिल किये थे। इनमें से जिला परिषद के 424 और पंचायत समिति सदस्यों के 2031 नामांकन-पत्र जांच में सही नहीं पाये गये। इस चुनाव आयोग ने उनको खारिज कर दिया है। आज यानि बुधवार को नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि है। प्रत्याशी आज दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
पंचायतीराज चुनाव के लिये दर्ज 2455 नामांकन पत्र हुये खारिज
आपके विचार
पाठको की राय