कोटा । कोटा जिले के दो गांवों में ग्रामीणों ने 100 फीसदी टीकाकरण करवाकर लोगों को जागरुकता का संदेश दिया है। कोटा जिले के इटावा ब्लॉक की तलाव पंचायत के भोपालगंज और शहनाहाली गांव के सभी ग्रामीणों का सौ फीसदी वैक्सिनेशन हो गया। इन गांवों में सभी पात्र 560 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। ये दोनों गांव जिले में पहले ऐसे गांव हैं जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। इन गांवों के ग्रामीणों ने गांव में नहीं बल्कि गांव से चार से पांच किलोमीटर का सफर तय करके तलाव पंचायत मुख्यालय, खातोली और इटावा जाकर वैक्सीन लगवाई है। यहां महिलाएं भी अपने घरेलू कार्य के बीच समय निकालकर वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह से केंद्र पर पहुंची।
इस बारे में इटावा बीसीएमओ डॉ यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान से जुड़कर वैक्सीनेशन अभियान को सफलता की दिल्ली तक ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ यादवेंद्र शर्मा के अनुसार इटावा ब्लॉक में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 91 फीसदी, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 94 और 18 वर्ष से अधिक उम्र के 29 प्रतिशत लोगों का वेक्सिनेशन हो चुका है। तलाव पंचायत की सरपंच दमयंती नागर ने बताया की भोपालगंज व शहनाहाली दोनों गांव में 88 परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी 560 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं, गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग भंवरी बाई का कहना है कि सभी गांव वालों को टीका लगवाने के लिए वह लगातार प्रेरित करती आई हैं। उन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा ली हैं। अब वे सबसे अपील कर रही हैं कि गांव के युवा जाकर वैक्सीनेशन अभियान को जन जन तक पहुंचाएं और इस महामारी से अपना बचाव करें। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के अब तक 11513 सेशन आयोजित हो चुके हैं। इनमें निर्धारित श्रेणियों के 913935 लाभार्थियो को वैक्सीन की पहली और 334455 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।
भोपालगंज और शहनाहाली गांव में 100 फीसदी टीकाकरण, लोगों को दिया जागरुकता का संदेश
आपके विचार
पाठको की राय