नई दिल्ली । आगामी विश्व कप के लिए संभावितों में नहीं चुने जाने से नाराज वीरेंद्र सहवाग ने अपना गुस्सा गेंदों पर निकाला। अभ्यास सत्र के दौरान उनके शॉट ने खिड़की तोड़ दी वहीं उनके जोड़ीदार गौतम गंभीर ने भी जमकर बल्ला चलाया।

दोनों खिलाड़ियों ने रोशनआरा क्लब मैदान पर दिल्ली रणजी टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों ने विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने की शिकन चेहरे से झलकने नहीं दी। हालांकि दोनों साफ तौर पर अलग-थलग नजर आ रहे थे। पूरी टीम जहां सफेद पोषाक में अभ्यास कर रही थी वहीं दोनों ने रंगीन पोषाक पहनकर अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

गंभीर ने पत्रकारों से चर्चा में स्पष्ट कर दिया कि वे विश्व कप को लेकर कुछ नहीं कहेंगे। कप्तान के अनुसार सहवाग मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। सहवाग ने जल्द ही अभ्यास सत्र पूरा कर सबसे पहले मैदान से बाहर चले गए। इस दौरान वीरू ने हर गेंद को पीटने का प्रयास किया, लेकिन उनकी टायमिंग सही नहीं हो रही थी। उनके एक लोफ्टेड शॉट ने क्लब के पुस्तकालय की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। इस बीच सुमित नरवाल और युवा नवदीप सैनी ने सीम मूवमेंट से सहवाग को परेशान भी किया। बल्लेबाजी के बाद सहवाग ने स्लिप में कैचिंग का अभ्यास भी किया।