आईसीसी ने इस साल 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup Schedule) का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत इस बार अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगा. पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप्स का ऐलान किया था. टी20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इस साल ओमान और यूएई में आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें उतर रही हैं. फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.
बता दें कि टूर्नामेंट के पहले दौर में क्वॉलिफाइंग इवेंट होगा, जहां आठ टीमें पहले से क्वॉलिफाई करने के लिए खेलेंगी, जबकि चार टीमें क्वॉलिफायर के लिए ज्वॉइन करेंगी. मुख्य दौर में जगह बनाने के लिए आठ टीमें हैं: बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी. दरअसल, पहले टी20 विश्व कप भारत में होना था. लेकिन सितंबर-अक्टूबर में देश में कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही थी. इसी वजह से टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट किया गया. हालांकि, वहां भी यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में ही होगा.
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रहेगा रिजर्व-डे
आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल इसके अगले दिन यानी 11 नवंबर को दुबई में होगा. दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. वहीं, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में होगा. इसके लिए भी रिजर्व-डे रखा गया है. यानी अगर 14 नवंबर को किसी वजह से फाइनल मैच नहीं हो पाता है, तो फिर 15 नवंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा.
पहला मुकाबला भारत का पाकिस्तान से
भारत के सभी मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. टीम इंडिया अपना कोई भी मुकाबला शारजाह में नहीं खेलेगी.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप
राउंड 1
ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामबिया
ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, ओमान
सुपर 12
ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1, ए2