भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसे भारत ने 151 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जमकर छींटाकशी देखने को मिली। जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई, जसप्रीत बुमराह और जोस बटलर के बीच काफी तनाव देखने को मिला, लेकिन इन सबका असर भारत पर पॉजिटिव रूप में पड़ा और कप्तान विराट ने मैच के बाद कहा कि मैदान पर जो कुछ हुआ, उससे हमें मदद मिली। इन सबको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर जाफर ने लिखा, 'अगर 15 अगस्त ने ब्रिटिश को कुछ सिखाया है, तो वह यह कि कभी भी 15 अगस्त के बाद भारतीयों से पंगा ना लें।' जाफर के इस ट्वीट को फैन्स ने काफी पसंद किया है।

मैच के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि अगर कोई हमारे एक खिलाड़ी से भिड़ेगा, तो हम 11 उससे वापस भिड़ने के लिए तैयार मिलेंगे। जसप्रीत बुमराह जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब जो बटलर के साथ उनकी कहासुनी हुई थी, इंग्लैंड की पारी के दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर बटलर को मैदान पर घेर लिया था।

इसके अलावा पहली पारी में 129 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने केएल राहुल पर लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंग्लिश क्राउड ने शैंपेन को बोतल के ढक्कन फेंके थे। इसको लेकर भी जाफर ने एक ट्वीट किया। जाफर ने लिखा कि सचिन तेंदुलकर का एक कोट है कि जब कोई आप पर स्टोन फेंके, तो उसको आप माइलस्टोन्स में बदल डालो। यह टीम इंडिया के लिए माइलस्टोन जीत है।