टीवी के डासिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर-4' के जज फिल्म मेकर अनुराग बसु, अपनी चहेती एक्ट्रेस और शो की जज रहीं शिल्पा शेट्टी को बेहद मिस कर रहे हैं। इतना ही नहीं अनुराग चाहते हैं कि शिल्पा जल्द से जल्द शो में लौंट आएं और दोबारा एक परिवार की तरह इस शो की रौंनक बढ़ाएं।
अनुराग वसु ने किया शिल्पा को याद
शो के जज अनुराग बसु ने कहा, ''हां! हम शिल्पा को सेट पर मिस कर रहे हैं, मैं ही नहीं पूरी टीम उन्हें दिल से याद कर रही है। हम सबके बीच एक बॉन्डिंग बनी है। सिर्फ हम तीन जज ही नहीं बल्कि इस शो से जुड़े बाकी लोगों के साथ भी हमारा अच्छा बॉन्ड है। यह हमारी एक छोटी सी फैमिली है और जब कोई एक भी नहीं होता है तो बहुत मुश्किल हो जाता है। शिल्पा हमारे बहुत करीब हैं। ''
अनुराग ने शिल्पा से पूछा कब बापिस आ रही हो
शिल्पा शेट्टी की वापसी और उनसे संर्पक किये जाने के बारे में पूछने पर अनुराग ने कहा, ''मुझे इस बारें नहीं पता शिल्पा कब वापस आएंगी। हालांकि मैंने उन्हें मैसेज किया था कि आप कब वापस आएंगी? लेकिन उन्होंने इस बारें में कोई रिप्लाई नहीं किया। इसलिए तो मुझे नहीं पता कि वह कब आएंगी, लेकिन शिल्पा आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द शो में आये।
क्यों छोड़ा शिल्पा ने शो
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बीते कुछ दिनों से सोशल डिस्टेंस बना रखी हैं। जब से उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें दिखाने के अरोप में गिरफ्तारी हुए हैं, तब से शिल्पा पब्लिक अपीयरेंस से बच रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने डासिंग रियलिटी शो से भी दूरी बना रखी हैं। शिल्पा इस शो में बतौर जज बनकर इस शो नजर आती थीं।
कोविड -19 फंड-रेजर कार्यक्राम में दिखीं शिल्पा शेट्टी
15 अगस्त (रविवार) को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आई थीं। इस दिन उन्होंने एक कोविड -19 फंड-रेजर कार्यक्राम में भाग लिया। इस दौरान शिल्पा ने योग, प्राणायाम के बारें में अपने लोगों को जानकारी देती दिखीं थी।