मुंबई। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं. जिससे दुनियाभर के तमाम देश चिंता में हैं. भारत का भी तालिबान को लेकर कड़ा रुख रहा है. इन सब के बीच पूर्व रक्षा मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने भारत सरकार को चौकन्ना रहने की सलाह दी है. पवार ने कहा है कि अब पाकिस्तान की ही तरह तालिबान से भी देश को खतरा हो सकता है. शरद पवार ने कहा, "पाकिस्तान और चीन से अब तक हमेशा देश को खतरा रहा है. लेकिन अब अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत को और चौकन्ना रहने की जरूरत है. तालिबानियों का कहना है कि हम किसी को परेशान करने नहीं आए हैं, देखना होगा कि उसमें सच्चाई क्या है." पवार ने कहा, "भारत के पाकिस्तान और चीन को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते अच्छे रहे हैं, लेकिन अब बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ हालात बदले हैं. इससे देखना होगा कि क्या विदेश नीति में बदलाव करने की जरूरत है. लेकिन ये एक सेंसिटिव इशू है, इस पर ज्यादा नहीं बोलेंगे. भारत सरकार ने हवाई जहाज के जरिए लोगों को लाने की कोशिश की, ये अच्छा है."
तालिबान से भारत को चौकन्ना रहने की जरूरत-शरद पवार
आपके विचार
पाठको की राय