अहमदाबाद: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभास था कि बीजेपी को 'वाइब्रैंट इंडिया' बनाने का अवसर मिलेगा।

आडवाणी ने अहमदाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, नरेंद्रभाई को हमेशा यह आभास था कि 'वाइब्रैंट गुजरात' की तरह एक दिन हमें (बीजेपी को) 'वाइब्रैंट इंडिया' बनाने का अवसर मिलेगा। बीजेपी ने तब उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया था और वह उस लाइन पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने विकास देखा है और राज्य नरेंद्र भाई के कारण आगे बढ़ा है। आडवाणी ने कहा, आप और आनंदीबेन (मुख्यमंत्री), हम सब मानते थे कि अगर गुजरात महान बनता है, तो देश महान बनेगा।

आडवाणी ने कहा, अगले साल वाइब्रैंट गुजरात (निवेशक) समिट होगा। मैंने प्रथम वाइब्रैंट गुजरात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस बार मुझे आमंत्रित करेंगी, मैं आऊंगा।