जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बड़ा हमला किया है। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने शुक्रवार सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट उरी सेक्टर में सेना के एक कैंप पर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के पांच जवान और दो पुलिस अफसर शहीद हो गए। साथ ही, आतंकी हमले में 4 जवान भी जख्मी हो गए हैं। वहीं, सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। मोहरा कैंप पर हुए इस आत्मघाती हमले के बाद सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
एलओसी के पास स्थित सेना के इस कैंप के अंदर फायरिंग खबर लिखे जाने तक जारी है। हमले में 3 से 4 आतंकी होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने आत्मघाती तरीके से हमला किया। इस हमले के बाद सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमलावर हाल में पाकिस्तान की ओर से आए घुसपैठिए हो सकते हैं, जिनका मकसद पीएम के कश्मीर दौरे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की शांति भंग करना हो सकता है।
गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में 9 दिसंबर को तीसरे चरण का चुनाव है और इस चरण में बारामूला में भी मतदान होंगे। खुफिया एजेंसियों ने भी बाते दिनों पीएम के दौरे के मद्देनजर आतंकियों की ओर से हमले की आशंका जताई थी। मोदी 8 दिसंबर को श्रीनगर और अनंतनाग में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ऐसे में आतंकियों का एकमात्र उद्देश्य चुनाव प्रकिया में बाधा उत्पन्न करना माना जा रहा है।
LoC के पास आत्मघाती हमला, 7 जवान शहीद
आपके विचार
पाठको की राय