नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियो की जमकर क्लास ली। पीएम मोदी ने निर्देश दिए है कि लेट से आने वाले सांसदो के लिए हॉल के गेट बंद कर दिए जाए। अब संसद भवन में हर मंगलवार को होने वाली बीजेपी सांसदों की बैठक में देर से पहुंचने वाले मेंबर्स को एंट्री नहीं मिलेगी।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने आदेश दिए हैं कि मीटिंग हॉल के दरवाजे सुबह ठीक 9 बजकर 35 मिनट पर बंद कर दिए जाएं। बीते कुछ सालों से संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे बीजेपी सांसदों की बैठक होती है।
बीते मंगलवार को संसद भवन परिसर के बालयोगी ऑडिटोरियम में हुई बैठक में करीब 20 सांसद देरी से पहुंचे थे। इसके बाद, संसदीय कार्य मंत्री और बीजेपी नेता वेंकैया नायडू को मीटिंग के आखिर में एलान करना पड़ा कि आगे से हॉल के दरवाजे 9 बजकर 35 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।
पहली बार सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी मीटिंग शुरू होने के 10 मिनट पहले पहुंचते हैं। इस मीटिंग में मोदी एक हफ्ते बाद शामिल हुए थे, क्योंकि इससे पहले वाले मंगलवार को वह विदेश में थे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस मीटिंग में महीने में एक बार शामिल होते हैं। सांसदों को पहले ही यह निर्देश दिए जा चुका है कि वे कोई भी अहम पार्टी मीटिंग मिस न करें, वरना अटेंडेंस रिपोर्ट पीएम को भेज दी जाएगी।
पीएम मोदी ने लगाई मंत्रियो की जमकर क्लास, जारी किए निर्देश
आपके विचार
पाठको की राय