मुंबई : बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी के आसपास तेजी आई है। सैंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी आई, तो निफ्टी 8600 के पार जाने में कामयाब हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 28808.8 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा था, तो निफ्टी ने 8626.95 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया।
 
बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। लेकिन एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है। बीएसई का एफएमसीजी इंडेक्स 3 फीसदी तक चढ़ गया है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है।
 
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 161 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 28604 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 8566 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 4.1 फीसदी, सिप्ला में 2.7 फीसदी, ओएनजीसी में 0.8 फीसदी, हिंडाल्को में 0.7 फीसदी, जेएसपीएल में 1.2 फीसदी और भारती एयरटेल में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
 
हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक 1.3 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 1 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 0.75 फीसदी, बजाज ऑटो 0.7 फीसदी, हीरो मोटो 0.6 फीसदी, डॉ रेड्डीज 0.5 फीसदी और कोल इंडिया 0.5 फीसदी की तक गिरे हैं।
 
मिडकैप शेयरों में तिलक फाइनेंस 12.9 फीसदी, गॉडफ्रे फिलिप 7 फीसदी, सद्भाव इंजीनियरिंग 6.4 फीसदी, वीएसटी 4.3 फीसदी और पेज इंडस्ट्रीज 4.2 फीसदी तक चढ़े हैं।
 
स्मॉलकैप शेयरों में वोल्टैम्प 11 फीसदी, कामा होल्डिंग्स 10.1 फीसदी, फाइनेंशियल टेक 7.4 फीसदी, एपीएल अपोलो 5.2 फीसदी, जोडियाक क्लोदिंग 5.1 फीसदी तक उछले हैं।