वाशिंगटन : अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने भारत के सुस्त नौकरशाही में जान फूंकी है। ओबामा ने कहा है कि वह मोदी की इच्छाशक्ति से प्रभावित हैं। मोदी ने मुझे प्रभावित किया है।
ओबामा ने यह बात मोदी को 'मैन ऑफ एक्शन' कहने के एक महीने बात कही है। हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह देखना बाकी है कि मोदी अपने प्रयासों से कितने सफल प्रधानमंत्री बन पाते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने यह बातें बिजनेस राउंड टेबल में कही, जिसमें अमेरिका के टॉप बिजनेस मैन शामिल हुए थे। बिजनेस राउड टेबल का आयोजन अमरीकी और विश्व की आर्थिक स्थिति की चर्चा के लिए किया गया था।
ओबामा ने की PM नरेंद्र मोदी की तारीफ
आपके विचार
पाठको की राय