मुंबई : पुणे के यरवदा जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने जेल से 14 दिन की छुट्टी के लिए अर्जी दी है। संजय दत्त पिछले साल अपनी पत्नी मान्यता के खराब स्वास्थ्य के कारण पैरोल पर छुटियां ले चुकें हैं।

आपको बता दें कि संजय दत्त 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं।  जेल के कैदियों को एक साल में कुछ छुटियां मिलने का नियम है।

आपको बता दें कि इस महीने संजय दत्त की आमिर खान के साथ पी के फिल्म रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में संजय दत्त ने अहम भूमिका निभाई है। राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी।