मुंबई ।  फैशन एंड स्टाइल को लेकर अपनी पहचान बनाने वाली कियारा आडवाणी पांच साल छोटी जाह्नवी कपूर के आगे फीखी पड़ गई हैं। दोनों एक्ट्रेस को नेकलाइन वाली ड्रेस में देखा गया और दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। य‎दि दोनों में ‎से ‎किसी एक की बात की जाये तो जाह्नवी कपूर ‎कियारा पर भारी पड़ रही हैं। दरअसल, ‎कियारा ने इंडियन फैशन डिज़ाइनर एका लाखानी की डिज़ाइन की हुई स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने गोल्ड जूलरी के साथ पेअर किया था। कैमरा देख बड़ी सी स्माइल देती कियारा आडवाणी सफेद ड्रेस में ब्यूटीफुल ‎दिखी और उनके कंधे पर जबरदस्त महंगा बैग दिखा। ‎रिपोर्ट के मुता‎बिक, कियारा ने जो लाइलैक कलर वाली ड्रेस पहनी थी, उसमें वी नेकलाइन बनी थी। ऑउटफिट रैपिंग पैटर्न में था, जिसके साथ बैलून स्लीव्स को जोड़ा गया था। अटायर में ऊम्फ फैक्टर ऐड करने के लिए थाइस हाई स्लिट थी, जो पूरे लुक के स्टाइल कोशंट को जबरदस्त तरीके से बढ़ाती नजर आ रही थी।  मेकअप के लिए कियारा ने अपने चिक्स को ब्लश की मदद से हाइलाइट किया था, जिसके साथ बालों को उन्होंने एक स्लीक लो पोनीटेल में स्टाइल किया था। ऑउटफिट में कंट्रास्ट ऐड करने के लिए गले में के. अक्षर की सिंगल चेन थी, जिसके साथ एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट रिंग्स डाली थी। वहीं, जाह्नवी कपूर ने एयरपोर्ट लुक के लिए इस कॉलर नेकलाइन वाली ड्रेस को पहना था। कियारा की तरह जाह्नवी ने भी अपने लुक को बहुत ही कैजुअल रखा था लेकिन ट्रेंडी बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल में स्पोर्टी टच ऐड किया था। जाह्नवी ने इस दौरान ब्लैक स्नीकर्स की एक जोड़ी चुनी थी, जिसके साथ उन्होंने लग्जरी फैशन लेबल गोयार्ड का बैग कैरी किया था। जाह्नवी की ऑउटफिट न तो बहुत ज्यादा टाइट थी न ही बहुत ढीली, जिसकी वजह से चलते समय उनके पैर बहुत खूबसूरती के साथ हाइलाइट हो रहे थे। मिनिमल मेकअप के साथ जाह्नवी कमाल की लग रही थी। अगर दोनों हसीनाओं के लुक की बात की जाए तो यह तो साफ है कि लैवेंडर कलर-कॉम्बिनेशन वाले इस अटायर में कियारा और जाह्नवी दोनों ही सुपर गॉर्जियस लग रही थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अपने लुक को बेहद सिंपल लेकिन ग्लैम टच देने वाली कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "शेरशाह" के प्रमोशनल इवेंट्स में बिजी हैं, जिसके चलते आए दिन हसीना के एक से बढ़कर एक लुक्स सामने आ रहे हैं।