मुंबई। मुंबई विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी ईमेल भेज कर दी गई है. ईमेल में कहा गया है कि बी कॉम का रिजल्ट जल्दी जारी किया जाए. वरना मुंबई विश्वविद्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी से भरे ईमेल 10 से 12 अगस्त तक लगातार आते रहे. ईमेल में गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल हुआ है. बताया गया है कि 10,11 और 12 अगस्त को लगातार ईमेल आए हैं. 12 अगस्त को आए ईमेल में बीकॉम का रिजल्ट जल्दी जारी करने को कहा गया है और बम की तस्वीर भेजी गई है. लगातार तीन दिनों तक धमकी भरे मेल आने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. साइबर पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. बहरहाल मुंबई यूनिवर्सिटी में आए धमकी से भरे मेल ने विश्वविद्यालय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.