अहमदाबाद | पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर कल दिनांक 15 अगस्त 2021 को मंडल कार्यालय परिसर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 09:40 बजे होगी तथा प्रातः 09:45 बजे मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान होगा तथा रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट गाइड की यूनिटों की परेड का निरीक्षण किया जाएगा तथा डीआरएम जैन द्वारा महाप्रबंधक महोदय का स्वतंत्रा दिवस संदेश का वाचन किया जाएगा तत्पश्चात कला एवं सांस्कृतिक संघ द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अहमदाबाद द्वारा रेल परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
15 अगस्त को अहमदाबाद मंडल पर 75 वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
आपके विचार
पाठको की राय