मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के डेल्टा प्लस वैरिएंट से होने वाले मामलो में राज्य का जलगांव जिला डेल्टा प्लस वेरिएंट के 13 मामलों के साथ अब राज्य की लिस्ट में सबसे ऊपर है. वहीं, इससे होने वाली मौतों की कुल संख्या राज्य में अब बढ़कर 5 हो गई है. इनमें रत्नागिरी में 2 और मुंबई, बीड और रायगढ़ में एक-एक मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सभी मृतकों की उम्र 65 साल के आसपास थी. इनमें से 5 लोगों में से 2 लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे. जबकि दो ने वैक्सीन की एक-एक खुराक ली थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि एक व्यक्ति को वैक्सीन की डोज मिली थी या नहीं. वहीं राज्य में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 66 मामले सामने आए हैं. जिसमें शुक्रवार को एक नया मामला सामने आया था. हालांकि बाद में मरीज ठीक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार 8 अगस्त को यह आंकड़ा 45 मामलों का था. साथ ही राज्य में मिले 20 मामलों में से 7 मुंबई में, 3 पुणे में और बाकी 6 अन्य जिलों में हैं. फिलहाल जलगांव जिला डेल्टा प्लस वेरिएंट के 13 मामलों के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद रत्नागिरी जिले में 12 मामले और मुंबई में 11 मामले हैं. हालांकि राज्य में सामने आए 66 मामलों में से 32 मरीजों को आराम मिल गया है.