पटना । बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में कमी हो रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 47 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 725416है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमित रहे 53 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 715503 स्वस्थ हो गए हैं। इनमें से 9649 मरीजों की मौत भी हो गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.63 प्रतिशत है और कुल सक्रिय मरीजों की संख्या शुक्रवार शाम तक महज 263 ही रह गई है। फिलहाल सबसे अधिक सक्रिय मरीज पटना में है जहां इनकी संख्या 38 है। दूसरे स्थान पर दरभंगा है जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है, जबकि तीसरे स्थान पर समस्तीपुर है जहां कोरोना मरीजों की संख्या फिलहाल 21 है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बिहार के बक्सर और कैमूर ऐसे जिले हैं जहां वर्तमान में एक भी कोरोना का सक्रिय मरीज नहीं है। इसी तरह औरंगाबाद, बांका, गोपालगंज, जहानाबाद 21, खगड़िया, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीवान और सुपौल ऐसे 10 जिले हैं जहां सिर्फ एक-एक सक्रिय मरीज हैं। इसी तरह आठ जिले ऐसे हैं जहां दहाई अंकों में मरीजों की संख्या अब भी है। बिहार सरकार के अनुसार पटना में 38, दरभंगा में 27, समस्तीपुर, में 21, किशनगंज में 16, कटिहार में 15, नालंदा में 14, मुजफ्फरपुर और वैशाली में 11-11 मरीज सक्रिय हैं। जबकि 18 ऐसे जिले हैं जहां मरीजों की संख्या एक से अधिक और 10 से कम है।
बिहार में कोरोना वायरस के आए 47 नए मामले, अब तक 9649 मरीजों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय