नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को देशभक्ति की भी पढ़ाई करवाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने देशभक्ति का सिलेबस (Patriotic Curriculum) तैयार कर लिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को देशभक्ति पाठ्यक्रम को हरी झंडी दी. उन्होंने कहा, 'हमने पिछले 70 सालों में सारे विषय पढ़ाए, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति (Patriotic Curriculum) की पढ़ाई होगी.'
सीएम केजरीवाल ने बताए ये लक्ष्य
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, ‘आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति पाठ्यक्रम दिल्ली के स्कूलों में लागू होने के लिए तैयार है. बच्चों के मन में देश के प्रति प्यार और देशभक्ति ही उनको आज़ादी के हमारे दिवानों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित करेगी. सभी पैरेंट्स, बच्चों और टीम एजुकेशन को बधाई.’
नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को देशभक्ति की भी पढ़ाई करवाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने देशभक्ति का सिलेबस (Patriotic Curriculum) तैयार कर लिया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को देशभक्ति पाठ्यक्रम को हरी झंडी दी. उन्होंने कहा, 'हमने पिछले 70 सालों में सारे विषय पढ़ाए, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति (Patriotic Curriculum) की पढ़ाई होगी.'
सीएम केजरीवाल ने बताए ये लक्ष्य
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, ‘आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति पाठ्यक्रम दिल्ली के स्कूलों में लागू होने के लिए तैयार है. बच्चों के मन में देश के प्रति प्यार और देशभक्ति ही उनको आज़ादी के हमारे दिवानों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित करेगी. सभी पैरेंट्स, बच्चों और टीम एजुकेशन को बधाई.’
उन्होंने कहा कि देशभक्ति करिकुलम (Patriotic Curriculum) फ्रेमवर्क तीन प्राथमिक लक्ष्यों पर आधारित है. ये तीन लक्ष्य हैं:-
- छात्रों में अपने देश के प्रति गर्व की भावना पैदा करना.
- देश के प्रति जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता पैदा करना.
- देश के लिए बलिदान देने की प्रतिबद्धता.
दो साल से काम कर रही थी कमेटी
डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, ‘हम देश प्रेम के मूल्यों को दैनिक जीवन के साथ जोड़ना चाहते हैं. यही देशभक्ति पाठ्यक्रम (Patriotic Curriculum) का सार है.' उन्होंने कहा कि देशभक्ति करिकुलम कमेटी ने पिछले दो सालों में सभी वर्गों के साथ इसके करिकुलम पर चर्चा की. इसके बाद 6 अगस्त 2021 को एससीईआरटी की गवर्निंग काउंसिल ने देशभक्ति के करिकुलम को मंजूरी दे दी.
नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को देशभक्ति की भी पढ़ाई करवाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने देशभक्ति का सिलेबस (Patriotic Curriculum) तैयार कर लिया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को देशभक्ति पाठ्यक्रम को हरी झंडी दी. उन्होंने कहा, 'हमने पिछले 70 सालों में सारे विषय पढ़ाए, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति (Patriotic Curriculum) की पढ़ाई होगी.'
सीएम केजरीवाल ने बताए ये लक्ष्य
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, ‘आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति पाठ्यक्रम दिल्ली के स्कूलों में लागू होने के लिए तैयार है. बच्चों के मन में देश के प्रति प्यार और देशभक्ति ही उनको आज़ादी के हमारे दिवानों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित करेगी. सभी पैरेंट्स, बच्चों और टीम एजुकेशन को बधाई.’उन्होंने कहा कि देशभक्ति करिकुलम (Patriotic Curriculum) फ्रेमवर्क तीन प्राथमिक लक्ष्यों पर आधारित है. ये तीन लक्ष्य हैं:-
- छात्रों में अपने देश के प्रति गर्व की भावना पैदा करना.
- देश के प्रति जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता पैदा करना.
- देश के लिए बलिदान देने की प्रतिबद्धता.
दो साल से काम कर रही थी कमेटी
डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, ‘हम देश प्रेम के मूल्यों को दैनिक जीवन के साथ जोड़ना चाहते हैं. यही देशभक्ति पाठ्यक्रम (Patriotic Curriculum) का सार है.' उन्होंने कहा कि देशभक्ति करिकुलम कमेटी ने पिछले दो सालों में सभी वर्गों के साथ इसके करिकुलम पर चर्चा की. इसके बाद 6 अगस्त 2021 को एससीईआरटी की गवर्निंग काउंसिल ने देशभक्ति के करिकुलम को मंजूरी दे दी.उन्होंने कहा कि देशभक्ति करिकुलम (Patriotic Curriculum) को बाल केंद्रित 5 तरीकों से पढ़ाया जाएगा. इनमें टीचर और स्टूडेंट्स के बीच क्लासरूम डिस्कशन, स्टूडेंट्स के बीच डिस्कशन, क्लासरूम एक्टिविटी के रूप में ग्रुप वर्क, परिवार और सोसाइटी के साथ जुड़ने के लिए होमवर्क और सेल्फ रिफ्लेक्शन जैसे पॉइंट पढ़ाए जाएंगे.
इन उद्देश्यों को हासिल करने की कोशिश
डिप्टी सीएम (Manish Sisodia) ने कहा कि इस करिकुलम (Patriotic Curriculum) के जरिए 8 लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी. इनमें सेल्फ अवेयरनेस, सेल्फ-कॉन्फिडेंस, प्रोव्लेम सोल्विंग, संवैधानिक मूल्यों की समझ, बहुलवाद और विविधता, पर्यावरणीय स्थिरता, नैतिक सामाजिक व्यवहार, सहयोग और सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी शामिल है.