नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) का बोलबाला रहा. राहुल ने 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाये हैं. रोहित विदेशी सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गये. उन्होंने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 126 रन जोड़े. रोहित के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को ट्रोल कर डाला.


पहले दो सेशन में रोहित ने रन बनाने का मुख्य जिम्मा संभाला जबकि उनके आउट होने के बाद राहुल ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभायी. भारत ने पहले दस ओवरों में 11 रन बनाये लेकिन बल्लेबाज किसी भी समय दबाव में नहीं दिखे. पारी का पहला चौका 13वें ओवर में रोहित ने सैम करेन पर लगाया. उन्होंने पहली 50 गेंदों पर 13 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद हिटमैन ने गियर बदला और करेन के अगले ओवर में चार चौके लगाकर स्कोर बोर्ड को गति दी. रोहित ने ऑली रॉबिनसन पर एक रन लेकर टेस्ट मैचों में 13वां अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद वुड की गेंद छह रन के लिये भेजी. भारत का स्कोर जब 100 रन पहुंचा तो उसमें राहुल का योगदान केवल 16 रन था.

रोहित की बल्लेबाजी देख कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर फूले नहीं समा रहे थे. मांजरेकर दोनों टेस्ट में रोहित की संयम भरी पारी की तारीफ कर रहे थे. जब लग रहा था कि रोहित विदेशों में अपना पहला शतक पूरा कर लेंगे तब एंडरसन ने दो आउटस्विंगर करने के बाद अंदर आती गेंद पर रोहित की गिल्लियां गिरायी. रोहित को बोल्ड होते देख सभी दंग रह गए. हिटमैन के आउट होते ही उनके फैंस मांजरेकर पर भड़क गए. फैंस कहने लगे कि मांजरेकर ने रोहित की पारी पर नजर लगा दी.
बता दें कि भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शुरुआत की है. टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर तीन विकेट पर 276 रन बना लिए हैं. केएल राहुल शतक लगाकर खेल रहे हैं. राहुल का यह छठा टेस्ट शतक है. कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए.