नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री के विदेश दौरे को लेकर लोकसभा में बयान दिया। हालांकि साध्वी के मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले ही वॉकआउट कर चुका था। सुषमा ने विपक्ष की गैरहाजिरी में अपना बयान दिया। सुषमा के मुताबिक मोदी के दौरे से विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है। दूसरे देशों के साथ रिश्तें अच्छे बने हैं। विदेश नीति नई ऊंचाई पर पहुंच रही है इससे हमारी साख बढ़ी है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों का मकसद कौशल विकास, उन्नत चिकित्सा अनुसंधान और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना रहा है। सुषमा ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर एक स्व प्रेरित बयान में कहा, कि विदेशों में मोदी द्वारा हिंदी में दिए गए भाषण राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की तेजी से हो रही प्रगति के बारे में अभूतपूर्ण आशावाद उपजा है और विश्व में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि के लिए भारत के अर्थपूर्ण एवं अपेक्षित योगदान को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं।
सुषमा ने कहा, कि प्रधानमंत्री की विदेश दौरों के केंद्र में कौशल विकास, बीमारियों के लिए आधुनिक चिकित्सा अनुसंधान, जैसे कि अमेरिका के साथ मलेरिया और टीबी जैसी बीमारियों के लिए अनुसंधान समझौता, खाद्य सुरक्षा, जैसे कि ऑस्ट्रेलिया के साथ कृषि अनुसंधान पर हमारे कार्य, शिक्षा, जैसे कि एक नई पीढ़ी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पर अमेरिका के साथ सहयोग को बढ़ावा देना रहा है।
PM के विदेश दौरे से देश का सम्मान बढ़ा: सुषमा
आपके विचार
पाठको की राय