नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को लालकिले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके बीच प्रधानमंत्री नहीं सेवक के रूप में मौजूद हूं।
इससे पहले मोदी ने आज राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद मोदी लालकिले पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया।