नई दिल्ली: बेबाकी से कंडोम का विज्ञापन करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि यौन संबंध एक प्राकृतिक चीज है और इस पर खुलकर बात की जानी चाहिए। रणवीर ने एक बयान में कहा, यौन संबंध एक खूबसूरत और नैसर्गिक चीज है। हर कोई यह करता है और यह किसी भी तरह से गलत या बुरी चीज नहीं है।

इस पर चुप्पी साधने की कोई वजह नहीं है। 29 वर्षीय रणवीर ने कहा, युवाओं के बीच यौन संबंधों को लेकर एक स्वस्थ एवं खुली चर्चा देश में असंतुलित लिंगानुपात से निबटने के लिए जरूरी है। रणवीर ने 'ड्यूरेक्स एमटीवी रेक्स टॉक' नामक एक वेब शो बनाने के लिए कंडोम बिक्री ब्रांड एमटीवी एवं ड्यूरेक्स से हाथ मिलाया है, जिसका उद्देश्य युवाओं में सेक्स के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।